Car Body Types Explained in Hindi, Select Car Type from (Sedan, Hatchback and SUV)

कार एक ट्रासंपोर्ट का माध्यम है जिसमे पैसंजर्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। आधुनिक कार मे कई तरह की फैसिलिटीज होती है जैसे की एयर कंडीशनर्स और एनवीरोमेन्टल (हीट, रेन, और डस्ट ) से बचाव होता है । परन्तु सबसे पुरानी कार मे बहुत कम सुविधा होती थी। सबसे पुरानी कार मे कैरिज के साथ पेडल दिया गया था। उसके बाद जो कार 18th -19th सेंचुरी मे आयी थी उसमे स्टीम इंजन था। फिर लेट 19th सेंचुरी मे internal combustion इंजन आया था। अब ये गैसोलीन powered इंजन मे बदल गया है और ये ही आधुनिक कार्स मे लगा है। आधुनिक कार मे अब कई तरह के डिज़ाइन आते है जैसे की सेडान , कूप , हैचबैक , एसयूवी , क्रॉसओवर , मिनीवैन , पिकउप और वैगन

1. Sedan Car Type ( सेडान कार टाइप )


सेडान कार टाइप मे दो रौ की सीट्स होती है और इसमें 4 – 5 पैसंजर्स बैठ सकते है। सेडान कार्स मे 3 बॉक्स कॉन्फ़िगरेशन होता है इसमें 1 बॉक्स मे इंजन होता है , दूसरे बॉक्स मे लगेज/कार्गो और तीसरे मे सीट्स पैसंजर के लिए होती है। सेडान कार्स मे 4 डोर्स होते है और गाडी का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होता है। सेडान कार्स अच्छी इकॉनमी, कम्फर्ट , पर्फोर्मस , हैंडलिंग देती है। क्योकि सेडान का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होता है और सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी नीचे होता है। इसलिए सेडान टर्न अच्छे से ले लेती है और शार्प टर्न मे भी पलटी नहीं है। अगर आप पैसंजर्स के लिए कम्फर्ट, अच्छी हैंडलिंग और स्पेस चाहते है तो सेडान एक अछि चॉइस है।
सेडान कार के सस्पेंशन सॉफ्ट होते है एसयूवी के मुकाबले मे, इसलिए ये ज्यादा कम्फ़र्टेबल होती है। सेडान एक अच्छी चॉइस है परन्तु कुछ कार खरीदारों को स्पेस और हेड स्पेस मे प्रॉब्लम हो सकती है। तो ये ग्राहक हैच बैक और क्रॉसओवर को देख सकते है।

Examples ऑफ़ सेडान कार्स :–

  • Maruti Suzuki Dzire
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Honda City
  • Honda Amaze
  • Tata Tigor
  • Hyundai Aura
  • Hyundai Verna
  • Skoda Slavia
  • Skoda Octavia
  • Volkswagon Virtus

2. Hatchback Car Type (हैचबैक कार टाइप)

हैचबैक कार्स सेडान से बड़ी या बराबर होती है और ये एसयूवी और Mini Van से छोटी होती है। सेडान और हैचबैक मे एक मेजर डिफरेंस है कि सेडान मे एक्सटेंडेड ट्रंक होता है। हैचबैक मे ये स्लोप लिए होता है और हैचबैक मे दो बॉक्स होते है , एक इंजन के लिए और दूसरा पैसेंजर्स के लिए और उसमे लगेज कार्गो भी होता है। आज कर स्माल हैचबैक से महंगी हैच बैक सभी तरह कि चॉइस ग्राहकों के लिए उपलबध है।

Examples ऑफ़ हैचबैक कार्स :–

  • Maruti Suzuki Baleno
  • Maruti Suzuki आल्टो
  • Renault Kwid
  • Volkswagen Polo
  • Hyundai i20
  • Tata Tiago
  • Maruti Suzuki Swift
  • Hyundai Grand i10
  • Maruti Suzuki WagonR
  • Tata Nexon

3. SUV Car Type (एसयूवी कार टाइप)


एसयूवी कार का मतलब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल होता है। एसयूवी ख़राब रास्तो और ऑफ रोअडिंग के लिए बनी होती है और ये हाइवेज पर भी अपनी रोड प्रजेंस बना कर चलती है। एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस हाई होता है और 4 व्हील ड्राइव मे भी उपलब्ध होती है। एसयूवी का साइज बड़ा होता है ये २ बॉक्स टाइप मे होती है पहला बॉक्स मे इंजन और दूसरे मे 3 सीट रौस होती है। जिसमे 7 सीट्स या ज्यादा सीट्स हो सकती है।
एसयूवी का इंजन बहुत पावरफुल होता है अगर हम इसे सेडान और हैचबैक से compare करे तो। इसके ग्राहक इसकी पावर, मस्कुलर रोड प्रजेंस और टोइंग कैपेसिटी कि वजह से पसंद करते है। ये ज्यादा फ्यूल खर्च करती है। इसका मेंटेनन्स ज्यादा होता है। इसका सस्पेंशन स्टिफ होता है इसलिए ये सेडान जितनी कम्फ़र्टेबल नहीं होती।

Examples ऑफ़ एसयूवी कार्स :–

  • Toyota Fortuner
  • Hyundai Venue
  • Maruti Suzuki Brezza
  • Kia Seltos
  • Hyundai Creta
  • Tata Harrier
  • Mahindra Scorpio
  • Jeep Compass
  • MG Hector
  • Mahindra Alturas
  • Tata Safari
  • BMW X5
  • Mercedes-Benz GLC
  • Force One
  • Tata Punch

4. MiniVan / MPV Car type (Minivan / MPV कार टाइप)

मिनीवैन एक बड़ी फॅमिली कि अच्छी चॉइस होती है क्योकि इसमें 3 रौस सीट और 7 पैसंजर बैठ सकते है। आपको क्रॉसओवर व्हीकल बहुत अच्छी और बेहतर दिखती है फिर भी मिनीवैन / MPV अपनी अच्छा कार्गो स्पेस और कम्फ़र्टेबल थ्रीड रौ सीट्स होती है। ये कार बोक्सी लुक के साथ आती है परन्तु फिर भी एक बड़ी फ़मिलती के लिए ये कार बेस्ट रहती है।

Examples ऑफ़ Minivan कार्स :–
Toyota Innova
Mahindra Marazzo
Maruti Suzuki Ertiga
Kia Carnival

5. Pickup Car type (Pickup कार टाइप)


पिकउप ट्रक का रोड प्रेसेंसे बहुत अच्छा होता है क्योकि ड्राइवर इसमें ऊँचा बैठता है। पिकउप टफ टास्क को परफॉर्म करने के लिए बनाया जाता है। पिकउप उन लोगो के लिए अच्छी है जिन्हे लार्ज कार्गो ले जाना होता है। पिकउप ट्रक्स का इंजन पावरफुल होता है। इसकी वजह से फ्यूल एफिशिएंसी कम होती है।

Examples ऑफ़ Pickup कार्स :–

  • Tata Yodha
  • Isuzu D-Max V-Cross
  • Mahindra Bolero Camper

Leave a Comment